बिहार में एक बार फिर नाबालिग से रेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि आरोपी बच्ची से हैवानियत करने के बाद मौके से भाग निकला. पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
घटना मोतिहारी के रामगढ़वा थाना क्षेत्र की है. मिली जानकरी के अनुसार, 10 साल की एक बच्ची से एक शख्स ने रेप किया. पीड़िता ने जब शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया. रोती हुई पीड़िता ने अपने पिता को पूरी घटना के बारे में बताया जिसके बाद पीड़िता के पिता के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया.
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. प्राथमिकी में पीड़िता के पिता ने बताया कि मवेशी के लिए घास काटने उसकी बती गई थी. बच्ची को अकेली देख इनरवा गांव के अनिल कुमार ने बच्ची के साथ रेप किया और मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
हेलो! Best Research के साथ Google News पर जुड़े, लिंक
Source : First Bihar