टीम इंडिया में खेलने का सपना देख रहे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने रणजी ट्रॉफी 2022 में शतक ठोक ट्रेलर दिखा दिया है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में गोवा टीम की ओर से अपना पहला मुकाबला खेलते हुए शतक जड़ा. अर्जुन इससे पहले घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. बीते बुधवार को रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में राजस्थान टीम के खिलाफ अर्जुन का शतक आया. वहीं, इस शतक के साथ ही अर्जुन ने अपने पिता सचिन तेंदुलकर की एक रिकॉर्ड के मामले में बराबरी भी कर ली.
Arjun Tendulkar ने रणजी में खेली 120 रन की पारी
दरअसल, अर्जुन अपने पिता सचिन तेंदुलकर की तरह गोवा के लिए रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं. सचिन ने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में अपना शतक ठोका था. यह साल 1988-89 की घटना है, जब सचिन 15 साल के थे. उन्होंने उस मुकाबले में 129 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी.
वहीं, रणजी ट्रॉफी 2022 के राजस्थान बनाम गोवा मुकाबले में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 207 गेंदों में 120 रन की पारी खेली. अर्जुन की इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे. अर्जुन ने इस मुकाबले में 57.97 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाये.