Virat Kohli: भारतीय टीम अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे दिन लंच तक भारत ने 7 विकेट पर 349 रन है. टीम के लिए पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली. हालांकि, दोनों बल्लेबाज शतक जड़ने से चुक गए. वहीं, इस मुकाबले में विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) डांस करते नजर आ रहे हैं.
Virat Kohli ने लाइव मैच में लगाए ठुमके, वायरल रील पर किया डांस
दरअसल, दूसरे दिन का खेल जैसे ही लंच तक पंहुचा तब भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बीच मैदान अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ मौज-मस्ती करते नजर आये. इस दौरान कोहली ने डांस किया. इंस्टग्राम पर वायरल रील के अनुसार विराट कोहली जो डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं, वो फेमस भोजपुरी सांग ‘पतली कमरिया बोले’ (Patli Kamariya Bole Hai Hai Viral Reel) है.
वायरल वीडियो के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) डांस करते वक्त पहले अपने सिर पर हाथ रखकर कुछ ठुमके लगाते हैं फिर इसके बाद अपने कमर हाथ पर हाथ रखते हैं. कुछ स्टेप करने के बाद कोहली साथी खिलाड़ियों को देखकर हंसने लगते हैं.
यहाँ देखें डांस का वीडियो
Virat Kohli moves during lunch break #Viratkohli pic.twitter.com/OzQJPp8VaF
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 15, 2022
Virat Kohli पहले टेस्ट में रहे फ्लॉप
गौरतलब है कि पहले टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. वो महज एक रन ही बना पाए. कोहली बांग्लादेश की गेंदबाजी से पहले ही थोड़ा डरे हुए थे. वो बांग्लादेशी की गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते दिखे. कोहली ने 5 गेंदों का सामना कर 1 रन बनाया. वो बांग्लादेशी स्पिन गेंदबाज तैजूल इस्लाम की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए.