BRABU TDC Part 1 Exam 2022 : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय यानी स्नातक सत्र 2020-23 की बीआरएबीयू पार्ट-वन परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।
COVID-19 काल में बनी थी यह सहमति:
कोविड-19 के दौर में बीआरएबीयू की ओर से सत्र को नियमित करने के लिए स्नातक के दो सेमेस्टर की पार्ट- वन परीक्षा ऑब्जेक्टिव आयोजित करने पर सहमति बनी। बता दें कि स्नातक सत्र 2019-22 की परीक्षा पिछले साल दिसंबर 2021 में Objective रूप से ली गई थी, जिसके लिए छात्रों को ओएमआर शीट दी गई थी. वहीं स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट वन की परीक्षा भी Objective होनी थी। लेकिन, एक बार जब COVID-19 की स्थिति सामान्य हो जाती है, तो परीक्षा पहले की व्यवस्था के अनुसार आयोजित की जाएगी।
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया:
बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि स्नातक सत्र 2020-23 की पार्ट-1 परीक्षा में उत्तर पुस्तिका का उपयोग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा इसी माह यानी अप्रैल, 2022 में लगभग एक साल की देरी से आयोजित करने का प्रस्ताव है.
परीक्षा का शेड्यूल अगले हफ्ते:
बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक पार्ट वन परीक्षा का शेड्यूल अगले सप्ताह जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है। इस सत्र में 1.05 लाख छात्रों का प्रवेश है।