भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह को तलाक मामले में आज यानी मंगलवार को आरा सिविल कोर्ट के कुटुम्ब न्यायालय में रिकॉन्सिलिएशन का तारीख मिला है। लेकिन, सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की तबियत खराब है तो वहीं पवन सिंह भी सूटिंग में व्यस्त हैं। संभावना जताई जा रही है कि पवन और ज्योति आज की तारीख पर कोर्ट नहीं पहुंच सकते हैं। हालांकि अभी दोनों की ओर से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। ज्योति ने अपने अपने पति पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं, जिन्होंने उनपर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। ज्योति ने यह भी कहा कि पवन ने उनका दो बार अबॉर्शन भी कराया है। बता दें कि पवन और ज्योति कई महीनों से अलग रह रहे हैं।
Source:- First Bihar