टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को BCCI जल्द ही बड़ी ख़ुशख़बरी दे सकती है. टीम इंडिया के पूर्व कोच संजय बांगर ने दो साल पहले जब विराट टीम इंडिया के कप्तान थे तब कहा था कि विराट कोहली टेस्ट टीम को अच्छी डायरेक्शन में लेकर गए हैं. विराट ने 2014 में टीम इंडिया की टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी संभाली थी. तब टेस्ट रैंकिंग में हम सातवें नंबर पर थे जबकि वनडे में 4 या 5वें पायदान पर था. वहीं, BCCI एक बार फिर विराट कोहली को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी सौंप सकती है.
Virat Kohli को मिलेगी टेस्ट टीम की कप्तानी? BCCI जल्द करेगा ऐलान
दरअसल, टी20 विश्व कप 2022 के बाद टीम इंडिया में कई बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं. जहां एक ओर टी20 में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपी है तो वहीं दूसरी ओर BCCI ने स्प्लिट कप्तानी पर एक बार फिर भरोसा जताया है.
लिहाजा, विराट कोहली (Virat Kohli) को एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व करने का अवसर मिल सकता है. हालांकि, बोर्ड ने फ़िलहाल इस सन्दर्भ में कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है, लेकिन रोहित शर्मा अगर टेस्ट क्रिकेट में लगातार ख़राब बल्लेबाजी के साथ खराब कप्तानी करते नजर आते हैं तो बोर्ड कोहली को वापस टीम की कमान सौंपने का फैसला जल्द ले सकता है.
रोहित के पास टेस्ट-वनडे, तो हार्दिक होंगे टी-20 टीम के कप्तान
स्प्लिट कप्तानी के तहत रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, जबकि टी-20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी जा सकती है. मालूम हो कि हार्दिक फ़िलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में, आगे आने वाले टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के पास ही टीम इंडिया की कप्तानी होगी