इतनी ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस पहने निकलीं उर्फी जावेद, दौड़कर आई महिला और ढंक दिया एक्ट्रेस के ऊपर कपड़ा:- फैशन सेंसेशन जावेद ने अपने लेटेस्ट लुक से सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा रखा है। गैलेक्सी से प्रेरणा लेते हुए, उर्फी ने एक ऐसी ड्रेस बनाई, जिससे वह खुद को पूरी तरह से गले लगा सकी।
उर्फी के इस लुक ने जो भी देखा उसे हैरान कर दिया। अब किसी ने उनकी तारीफ की तो किसी ने इस अंदाज के लिए फटकार लगाई। उर्फी के इस दिलकश लुक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें एक महिला अपने कपड़े ढकती है।
वायरल हो रहा है उर्फी जावेद का वीडियो
सच तो यह है कि उर्फी जावेद ने इस हद से ज्यादा अपने बोल्ड लुक में पपराजी के लिए पोज दिए और फिर उसके बाद वह अंदर जाने लगीं. ऐसे में एक महिला उर्फी को शर्ट पहनाती नजर आ रही है. इस दौरान वह उर्फी की टीम की मेंबर के तौर पर उर्फी के बोल्ड और बोल्ड लुक का ख्याल रखती नजर आईं।
View this post on Instagram
उर्फी के लुक से पैदा हो रहे हैं ऐसे रिएक्शन
उर्फी के इस लुक को सोशल मीडिया पर खूब कमेंट्स भी मिल रहे हैं. लोगों ने लिखा- अब ये दिन हमारे देखने के लिए रह गए हैं, तो किसी ने कहा- हमारी सीमाएं हमारी हैं. कुछ लोग उर्फी के लुक की तारीफ भी करते दिखे। इस लुक के बारे में उर्फी ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि वह गैलेक्सी इंस्पायर्ड लुक पहनेगी।
Urfi द्वारा प्रयोग जारी हैं
उर्फी के हर एक पोज को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है। इनमें से कई पोस्ट उर्फी के अजीबोगरीब फोटोशूट को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। दरअसल, उर्फी के असामान्य कपड़े ही उन्हें काम से ज्यादा खबरों में रखते हैं। उसके कपड़े कभी जूट के बोरों से, कभी कांच के तो कभी सिर्फ फोटो से बनते हैं।