भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आक्रामक क्रिकेटर माने जाते हैं. वह जब लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज के छक्के छुड़ा देते हैं. इतना ही नहीं, गेंद से भी कमाल दिखाने की काबिलियत उनके पास है. हालांकि वह एक वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो के हवाले से दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बीच मैच में कप्तान रोहित शर्मा या विराट कोहली को गाली दी. इसकी पुष्टि तो नहीं हो पाई है लेकिन वीडियो लगातार शेयर किया जा रहा है.
वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया है कि जब हार्दिक पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच (IND vs ENG 2nd T20I) में गेंदबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने गाली दी. सोशल मीडिया पर ट्रेंड तक चला- HardikAbusedRohit. वीडियो में ना तो आवाज से इसकी पुष्टि की जा सकती है और ना ही वह गाली देते नजर आ रहे हैं. बस पीछे से एक आवाज आ रही है जिसमें आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल है. गाली के चलते BestResearch उस वीडियो को ना तो यहां एंबेड कर सकता है और ना ही इसकी पुष्टि कर सकता है.
एक यूजर ने दावा किया है कि जब हार्दिक पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे, तब विराट कोहली बाउंड्री के पास फील्डिंग के दौरान डांस करने लगे. वह एजबेस्टन स्टेडियम में बैठे दर्शकों की तरफ डांस करते भी नजर आए. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
Our Punjabi Munda was out there enjoying with the crowd 🤩@ImVkohli never fails to entertain 🫶#ENGvIND #SonySportsNetwork #SirfSonyPeDikhega @BCCI pic.twitter.com/HYLVXCq9AF
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 10, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि हार्दिक ने कप्तान रोहित शर्मा को गाली दी जबकि अंकुर नाम के एक यूजर ने दावा किया कि इस ऑलराउंडर ने गाली का इस्तेमाल विराट के लिए किया. हम एक बार फिर बता दें कि BestResearch इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकता और आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के कारण उसे शेयर भी नहीं किया जा सकता.
एक टीवी पत्रकार ने तो इस पर बात भी की. उनकी मानें तो हार्दिक ने डीआरएस को लेकर ऐसा कहा था और 15 सेकंड के वीडियो के गलत मायने निकाले जा रहे हैं. पत्रकार के मुताबिक, हार्दिक ने डीआरएस को लेकर कहा था कि जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो आप मेरी सुनो, किसी और की नहीं.
इस बीच हार्दिक पंड्या, पेसर जसप्रीत बुमराह को सीरीज के तीसरे टी20 मैच में आराम दिया गया. उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका मिला. भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या की जगह तीसरे टी20 मैच में रवि बिश्नोई, आवेश खान, उमरान मलिक और श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं को मौका मिला.